Tue. Dec 24th, 2024

ऋषभ पंत अस्पताल से ‘बाहर’ आकर भावुक, बोले – पहली बार हुआ ऐसा एहसास

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में जबरदस्त रोमांच दिखना तय है. बस कुछ नहीं दिखेगा तो वह भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जिन्होंने पिछली सीरीज में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

30 दिसंबर को हुए रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के कारण पंत अस्पताल में एडमिट हैं और इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, सीरीज शुरू होने से ठीक पहले पंत ने अपनी स्थिति पर अपडेट दिया है, जिससे भारतीय फैंस को बेहद खुशी मिलेगी.

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट पंत ने मंगलवार 7 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिससे पता चल रहा है वह एक्सीडेंट के बाद से पहली बार अस्पताल के कमरे से बाहर निकले हैं. पंत ने इस तस्वीर के साथ लिखा, कभी नहीं पता था कि बाहर बैठ पाना और ताजी हवा में सांस लेना इतना अच्छा महसूस होता है.

फैंस को दिया था धन्यवाद

पंत की ओर से हाल के वक्त में ये दूसरा अहम अपडेट आया है. कुछ दिन पहले ही पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये ही बताया था कि उनकी सर्जरी सफल रही थी और वह बेहतर महसूस कर रहे थे. पंत ने फैंस को दुआओं के लिए धन्यवाद दिया था. साथ ही हादसे वाले वक्त मदद के लिए आने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया था.

हालांकि, ऋषभ पंत को फिर से मैदान में लौटने में काफी वक्त लगेगा क्योंकि उनके दोनों घुटनों में लिगामेंट टीयर था, जिनकी सर्जरी करनी पड़ी. इसके अलावा भी उनके पैर, सिर और कलाइयों में भी चोट लगी थी. लिगामेंट की चोट से ही उबरने में उन्हें सबसे ज्यादा वक्त लगेगा, जिसके चलते वह कम से कम IPL 2023 नहीं खेल पाएंगे, जबकि उसके बाद भी वापसी पर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है.

रुड़की जाते वक्त हुआ था एक्सीडेंट

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज का पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते हुए भयानक एक्सीडेंट हो गया था. पंत खुद अपनी मर्सिडीज एसयूवी चलाते हुए रुड़की जा रहे थे, लेकिन सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की से पहले ही देहरादून हाईवे पर उनकी गाड़ी बुरी तरह पलट गई और तुरंत ही उसमें आग लग गई. पंत ने किसी तरह खुद को बाहर निकाला, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों और हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने भी उनकी मदद की थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *