Mon. Dec 30th, 2024

परिजनों से बिछड़े बालक को पौड़ी पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द परेशान चेहरों पर खाकी ने लाई मुस्कान

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

*जिगर के टुकड़े को अपने पास पाकर परिजन हुये गदगद।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता एवं *Victim Oriented Policing* के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 12.01.2023 को *ए0एच0टी0यू0 कोटद्वार* को सूचना प्राप्त हुई कि *एक बालक लावारिश हालात में पटेल मार्ग चौराहा कोटद्वार पर सब्जी की दुकान के पास रो रहा* है। सूचना पर ए0एच0टी0यू टीम तत्काल मौके पर पहुँची और बालक को *अपनेपन का अहसास दिलाकर बालक को प्यार से गोद में उठाकर ए0एच0टी0यू0 कोटद्वार शाखा लाकर* परिजनों के सम्बन्ध से पूछताछ की गई तो बालक केवल *अपना नाम अरहान तथा अपने मामू की शादी में आना बता* रहा था। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा *बालक का फोटो खींचकर, तलाश करते हुये* गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट कोटद्वार के पास पहुँचे तो *ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दो महिलायें किसी की तलाश करते हुये परेशान नजर आ* रही थी। पुलिस टीम ने उनके पास जाकर परेशानी का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि मेरा *नाम नसीमा बानो* है, हम *कोटद्वार शादी में आए हुए थे, रास्ते में अचानक उनका पोता कहीं खो* गया है। हम लोग काफी समय से उसकी *तलाश* कर रहे हैं। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा *फोन के माध्यम से बालक की दादी को बालक का फोटो दिखाया* गया तो बालक की दादी व अन्य परिजनों ने *बालक को पहचानकर बताया कि यह ही हमारा पोता मोहम्मद अरहान* है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बालक के परिजनों को *ए0एच0टी0यू0 कार्यालय लाकर* बालक को *सीडब्लूसी के समक्ष पेश* कर आवश्यक कार्यवाही कर *सकुशल परिजनों के सुपुर्द* किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

*पुलिस टीमः-*
• अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
• आरक्षी मुकेश कुमार
• आरक्षी सतपाल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *