एक उत्थान एक प्रयास स्वावलंबन महिला समिति ने कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को कंबल राशन व खाने-पीने की जरूरी चीजें वितरित की गई
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
*स्वावलंबन महिला समिति*
के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह परिहार जी के जन्मदिवस पर समिति के मेंबरो द्वारा अपने मेहनत व ईमानदारी से कमाया हुआ धन का कुछ अंश *कुष्ट आश्रम* कुष्ठ रोगियों को कंबल एवं राशन , साग सब्जी, साबुन तेल, चीनी, चाय पत्ती, एवं घर के कुछ जरूरी चीजें दी गयी।
इसमें शामिल श्री अशोक सिंह परिहार श्रीमती हंशी परिहार सामाजिक कार्यकर्ता , श्रीमती विनीता खंडूरी, दुर्गेश राठोर , मुस्कान परिहार, मधु भंडारी , नीलम बिष्ट, नीलम सजवान, अर्चना घनशैला, अनीता भट्ट पिंकी देवी ,सचिन रावत, सुनीता तामांग, मधु भंडारी, अर्चना घनसैला , चंद्रकला ग्रुरूगं, सुषमा थापा, मुकुल परिहार ,एवं सभी जन सेवक शामिल रहे।
*जिन लोगों ने भी हमें इस कार्य में सहयोग किया और हमारी हिम्मत एंव हौसला बढ़ाया है उनका मैं दिल की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि समाज कल्याण के लिए हम सब लोग हमेशा तत्पर रहें और सब लोग स्वस्थ रहें।
जय श्री राम
भारत माता की जय
उत्तराखंड धाम की जय
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏