Mon. Dec 23rd, 2024

 

यूट्यूबर पर बॉबी कटारिया देहरादून पुलिस को चकमा देकर पहुंचा कोट मिली निजी मुचलके में जमानत

News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून, यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून कोर्ट से दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ था. लेकिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज नाटकीय ढंग से देहरादून कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया. कटारिया सीजेएम एडिशनल सेकंड संजय सिंह की अदालत में पेश हुआ. बॉबी कटारिया के वकील विवेक ने बताया कि बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उसे 25 हजार के मुचलके पर जमानत दी है.

बता दें कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था (viral video case of drinking). इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *