विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर स्पीकर ऋतु खंडूरी ने लिया ये बड़ा फ़ैसला कमेटी गठित होगी जांच
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
कनाडा से लौटी आज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने भर्ती घोटाले को लेकर कही बड़ी बात।
पत्रकार वार्ता में स्पीकर ने बताया कि युवाओं को कहा आश्वस्त रहे में किसी के साथ ग़लत नहीं होने दूँगी।
विशेषज्ञ समिति का किया गठन।एक माह में जाँच कर देनी है रिपोर्ट।
2000 से 2011 ओर 2012 से 2022 तक हुई भर्तियों की होगी जांच,
रिटायर्ड आईएएस करेंगे जाँच ।
कमेटी में दिलीप कोटिया अध्यक्ष , सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेन्द्र सिंह नयाल सदस्य।
विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल अवकाश पर रहेंगे और एक्सपर्ट टीम जाँच में सपोर्ट करेंगे।