Mon. Dec 23rd, 2024

 देहरादून में सामूहिक हत्याकांड, सिरफिरे ने तीन मासूम बेटियों समेत पांच को उतारा मौत के घाट

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून। देहरादून जिले के नागाघेर रानीपोखरी में गृह स्वामी ने अपने परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या कर सनसनी फैला दी। पकड़ा गया हत्यारा गुमसुम हैं। वो कत्ल की कोई वजह नहीं बता पा रहा हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम कज जानकारी ली।

थाना रानीपोखरी को सोमवार को को सूचना प्राप्त हुई की नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी है। उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय पुलिस बल मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त किए गए आलाकत्ल चाकू को बरामद किया गया है।

रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

  • इन लोगों की हुई हत्या 

1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)

2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री)

5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *