Fri. Jan 10th, 2025

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी सीएमओ और प्राचार्यों को दिए निर्देश, अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेहत का हाल लें

लखनऊ, प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सेहत का हाल अब जिले के मेडिकल कालेज के प्राचार्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भी लेंगे। 22 जून, 2022 को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा शुरू किए गए Óअभियान स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का’ दायरा बढ़ाया जा रहा है। अभी तक हर दिन उपमुख्यमंत्री 10 मरीजों का हालचाल ले रहे थे। अब जिले में प्राचार्य व सीएमओ भी मोबाइल फोन से हर दिन 10-10 मरीजों का हाल लेंगे और चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य महानिदेशालय को इसकी जानकारी देंगे।

राज्य सरकार की ओर से लोगों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक अब जिलास्तर पर जुटाया जाएगा। मरीजों व तीमारदारों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। महानिदेशालय स्तर से इसकी सख्त निगरानी की जाएगी। फिलहाल इस पहल से मरीजों को और राहत मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री अभी तक 360 मरीजों से संवाद कर चुके हैं। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों या उनके तीमारदारों का डाटा मोबाइल फोन सहित उपलब्ध कराया जाए। मरीजों को इलाज व अन्य सुविधाएं हर हाल में बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं। मरीजों की शिकायत पर लापरवाही बरतने वाले डाक्टर व कर्मियों पर कार्रवाई की जाए।

कई जन प्रतिनिधियों ने ‘स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का’ अभियान का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया था। जनता से जुड़ाव के साथ-साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में अभियान का दायरा और बढ़ा दिया गया है। अगर मरीजों को अस्पताल में परेशानी हुई तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *