Fri. Jan 10th, 2025

शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ आज भाजपा का महाजुलूस, संकट में पार्थ चटर्जी

कोलकाता। बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में रोज हो रहे खुलासे के बीच इस कांड के खिलाफ प्रदेश भाजपा आज कोलकाता में महाजुलूस निकालने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष डा. सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में आज दोपहर एक बजे से महानगर के कालेज स्क्वायर से रानी रासमनी रोड तक यह महाजुलूस निकाला जाएगा। इसमें प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

विपक्षी भाजपा व अन्य विरोधी दल ममता सरकार के खिलाफ हमलावर

गौरतलब है कि भर्ती घोटाले में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ गिरफ्तार उनकी करीबी मित्र अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट से ईडी की छापेमारी में बुधवार को भी 27.90 करोड़ नकदी और छह किलो सोना मिले हैं। इससे पहले अर्पिता के टालीगंज फ्लैट से 22 करोड़ मिले थे। इस घटनाक्रम के बाद से मुख्य विपक्षी भाजपा व अन्य विरोधी दल ममता सरकार के खिलाफ हमलावर है। इस बीच, भ्रष्टाचार को लेकर रोज हो रहे नए- नए खुलासों के मद्देनजर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ पार्टी के भीतर भी विरोध तेज हो गया है।

तृणमूल के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने किया ट्वीट

तृणमूल के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने गुरुवार को ट्वीट कर पार्टी नेतृत्व से पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्री और पार्टी के सभी पदों से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्थ चटर्जी को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए। यही नहीं, घोष ने यहां तक कहा है कि अगर मैं गलत बोल रहा हूं तो पार्टी को मुझे सभी पदों से हटाने का पूरा अधिकार है। मैं तृणमूल के सिपाही के रूप में काम जारी रहूंगा।

बता दें कि भाजपा भी पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने की लगातार मांग कर रही है। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने इसको लेकर बुधवार को राज्यपाल से भी मुलाकात की थी और मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *