Wed. Dec 25th, 2024

 

देहरादून आईएमए के बाहर आर्मी अफसर की वर्दी पहन घूम रहे संदिग्ध को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया अरेस्ट

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून शनिवार 11 जून को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के बाहर से आर्मी अफसर की वर्दी पहने घूम रहे एक संदिग्ध को उत्तराखंड एसटीएफ ने अरेस्ट किया है। उत्तराखंड एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी आर्मी अफसर से पूछताछ की जा रही है। गोपनीय आॅपरेशन चलाकर आरोपी संदिग्ध को अरेस्ट किया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही

बता दें कि आज आईएमए देहरादून के भारत समेत आठ मित्र देशों के 377 जांबाज जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इनमें 89 जेंटलमैन कैडेट आठ मित्र देशों के पास हुए। भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने रिव्यूइंग आफिसर के तौर पर परेड में सम्मिलित हुए। प्रदेश के ऊधमसिंहनगर जनपद के नीरज सिंह पपोला को स्वर्ण पदक जबकि मौसम वत्स को स्वार्ड आफ आनर से नवाजा गया। पासिंग आउट परेड के बाद 377 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना की हिस्सा बन गए। इनमें 288 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 89 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, किर्गिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, तजाकिस्तान व तंजानिया की सेना का हिस्सा बने।

IMA के बाहर वर्दी पहने घूम रहा फर्जी अफसर दबोचा, आर्मी इंटेलीजेंस कर रही पूछताछ

वहीं, देर शाम एक संदिग्ध व्यक्ति के आईएमए के बाहर से एसटीएफ की टीम ने अरेस्ट किया है। इस संवेदनशील इलाके में कैसे यह फर्जी अफसर बनकर घूम रहा था यह गहन जांच का विषय है। पहले भी कई बार आईएमए के आस-पास संदिग्ध लोग अरेस्ट होते रहे हैं। अब देखना होगा कि इस फर्जी अफसर से आर्मी इंटेलीजेंस और एसटीएफ की टीम पूछताछ के बाद क्या खुलासा करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *