Wed. Dec 25th, 2024

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की कट ऑफ मार्क्स सूची

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के दिनांक 26 मई 2022 को घोषित प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम के आधार पर मुख्य (लिखित) परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों के श्रेणी / उपश्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स निम्नवत् है

देहरादून।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही सभी उर्तीण अभ्यर्थियों की प्रवीणता सूची के प्रकाशन के सम्बन्ध में नये निर्देश जारी किए हैं।

विदित है कि वर्तमान में आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है, जिसमें चयन सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का विवरण दिया जाता है। कई अभ्यर्थी जो चयन सूची में स्थान प्राप्त नहीं कर पाते हैं किन्तु उनके प्राप्तांक कटऑफ के निकट होते हैं, वे आयोग से विभिन्न माध्यमों से जानकारी प्राप्त करते रहते हैं। इन विषयों का संज्ञान लेते हुए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब आयोग परीक्षा के उपरान्त औपबंधिक चयन सूची जारी करने के साथ-साथ सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (न्यूतम अर्हकारी अंक सामान्य व ओ.बी.सी. श्रेणी 45 अंक तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति 35 या अधिक अंक प्राप्त करने वाले) की सूची। भी निम्न प्रारूप पर आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी

 

नोट :- 1. जहां पर एक ही प्रश्न पत्र से परीक्षा हुई हो वहां पर नार्मलाइज्ड अंक के स्थान पर वास्तविक अंक होंगे।

  1. इसके साथ ही अभ्यर्थी यदि चाहे तो अपने प्राप्ताकों का विस्तृत विवरण भी ओ०टी०पी० के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत विवरण में उनकी ओ. एम. आर. सीट की प्रति (Image) या ऑनलाइन परीक्षा के मामले में उनके रिस्पांस तथा नार्मलाइज्ड अंक व वास्तविक अंक भी देख सकते हैं।
  2. यह नई व्यवस्था चयन में पारदर्शिता व अभ्यर्थियों की सुविधा के साथ-साथ इसलिए भी लागू की जा रही है कि अपनी-अपनी श्रेणी में कटऑफ के ठीक नीचे के अभ्यर्थी अपने चयन की संभावना के प्रति सजग रहें व यदि अभिलेख सत्यापन के बाद कोई अभ्यर्थी अनुपस्थित या अनर्ह पाये जाते हैं तो उन्हें अल्प सूचना पर भी बुलाया जा सके, इससे चयन को समय पर पूरा करने में आयोग को आसानी होगी।
  1. अर्हकारी अंक (35 व 45 ) से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी चूंकि लिखित परीक्षा में अनर्ह (Disqualify) हो गये हैं। अतः इन्हें इस सूची में शामिल करने का औचित्य नहीं है किन्तु अपने व्यक्तिगत परिणाम ऐसे अभ्यर्थी भी OTP के माध्यम से देख सकेंगे।

अभ्यर्थी कृपया परीक्षा परिणामों के उपरान्त उपरोक्त प्रवीणता सूची का भी संज्ञान लें।

 

कट ऑफ मार्क्स

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के दिनांक 26 मई 2022 को घोषित प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम के आधार पर मुख्य (लिखित) परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों के श्रेणी / उपश्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स निम्नवत् है

(i) समेकित पद (डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक उद्योग / प्रबन्धक, खण्ड विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, उप संम्भागीय विपणन अधिकारी, सहायक निबन्धक, कारागार अधीक्षक, सहायक आयुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्य अधिकारी, राज्य कर अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *