देश के एक चौथाई पावर प्लांट बंद 16 राज्यों में 10 घंटे बिजली कटौती
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
नई दिल्ली भीषण गर्मी के चलते देशभर में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में देश के एक चौथाई पावर प्लांट बंद है नतीजा 16 राज्यों में 10 घंटे तक बिजली कटौती शुरू हो गई है सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक देशभर में 10000 मेगावाट यानी 15 करोड़ यूनिट की कटौती हो रही है लेकिन बिजली की कमी वास्तव में कहीं ज्यादा है
पावर प्लांट के पास क्षमता से सिर्फ 25 परसेंट कोयला यही प्रमुख वजह
ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक देश के अट्ठारह पिटहेड प्लांट यानी ऐसी बिजली घर जो कोयला खदानों के मुहाने पर ही हैं उनके तय मानक का 78% कोयला है जबकि दूरदराज के 147 बिजलीघर नॉन पिटहेड प्लांट मैं मानक का औसतन 25% कोयला उपलब्ध है यानी इन बिजली घरों के पास कोयला स्टॉक पैमाना के मुताबिक हंड्रेड परसेंट होता तो पिटहेड प्लांट 17 दिन और नॉन पिटहेड प्लांट्स 26 दिन चल सकते हैं
देश में कुल 173 पावर प्लांट्स में से 106 प्लांट्स में कोयला 0 से लेकर 25 परसेंट के बीच ही है दरअसल कोयला प्लांट बिजली उत्पादन को कोई लेकर स्टॉप के मुताबिक शेड्यूल करते हैं स्टॉक पूरा हो तो उत्पादन भी पूरा होता है
केले उत्तर प्रदेश में ही 3000 मेगावाट से ज्यादा की कमी है वही 23000 मेगावाट बिजली की डिमांड है जबकि सप्लाई 25000 मेगावाट है बिजली कटौती का मुख्य कारण देश के एक चौथाई बिजली प्लांट का बंद होना है इनमें से 50% प्लांट कोयले की कमी के चलते बंद है