देहरादून – DIT की छात्रा ने की खुद खुशी फाइनल ईयर की थी छात्रा
News by. -. ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून- DIT की छात्रा ने पंखे से लटककर खुदकुशी की
किसी को भी नहीं ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार मृतक छात्रा के पास से मिला सुसाइड नोट
डी आई टी कॉलेज से कर रही थी फाइनल की पढ़ाई 28 मार्च को देहरादून के नेशविला रोड के डंगवाल मार्ग में किराए में लिया था कमरा
मृतका देवांनशी 22 वर्षीय मध्य प्रदेश की थी रहने वाली
शहर कोतवाली के नेशविला रोड के डंगवाल मार्ग की है घटना
पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को दी जानकारी परिजनों के पहुंचने पर कि जाएगी आगे की कार्यवाही