Fri. Jan 10th, 2025

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। शनिवार को वह देहरादून पहुंचेंगे और रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

रविवार सुबह हरिद्वार के लिए होंगे रवाना

राष्ट्रपति आज दोपहर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर में कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को श्वान दल और बम निरोधक दस्ते ने यहां चेकिंग की।

कैंट क्षेत्र में कैंटीन और विभिन्न दुकानें बंद

शाम को एडीजी अपराध एवं सुरक्षा व्यवस्था वी. मुरुगेशन, एडीजी अभिसूचना संजय गुंज्याल, डीआइजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल और एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात कार्मिकों को ब्रीफ किया। राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर आज कैंट क्षेत्र में कैंटीन और विभिन्न दुकानें बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *