Sat. Jan 11th, 2025

देहरादून ! असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस वाले को, कर रहा था अवैध उगाही।

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

पुलिस की वर्दी पहन कर फर्जी आईकार्ड एवं मोनोग्राम बनाकर ठेली वालों से पैसा वसूलने वाले फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। लंबे समय से यह नकली पुलिसकर्मी लोगों से पैसे वसूल रहा था जिसकी शिकायतें मिलने के बाद इसे पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना वसंत विहार चौकी इंदिरा नगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली फड वालो से एवम वाहन चालकों आदि से पैसे वसूल रहा है उक्त व्यक्ति पुलिस की वर्दी धारण किए हैं जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरानगर उपनिरीक्षक विकसित पवार मय पुलिस बल के उक्त व्यक्ति की तलाश करते हुए शास्त्री नगर खाली से कावली गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में एक स्कूटी वाहन संख्या uk07 डी पी 9474 से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोक कर चेक किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा खुद को उत्तराखंड पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए पुलिस का आईडी कार्ड प्रस्तुत किया गया.

पोस्टिंग इत्यादि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा माफी मांगते हुए बताया गया कि साहब मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं यह जो कार्ड मेरे द्वारा आपको दिखाया गया है यह फर्जी है मैं एक गरीब व्यक्ति हूं मेरे पास घर घर चलाने का कोई भी साधन नहीं है इसलिए मैं पुलिस की वर्दी पहन कर पुलिस का रोब दिखाकर चलते फिरते ठेली किराए के वाहनों से चेकिंग आदि के नाम पर पैसे वसूल कर अपना खर्चा चलाता हूं। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर इसके द्वारा अपना नाम मुकेश कुकरेती पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी194 शास्त्री नगर सीमद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष मूल पता राम नगर शिव कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून बताया।

उक्त व्यक्ति के कब्जे से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वॉकी टॉकी प्राइवेट, एक पिस्टल हॉलस्टर, कुल 3400 रुपए एवं उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी जैकेट पेंट बेल्ट जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए। वसंत विहार पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण में उचित वैधानिक कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 69/2022 धारा 170,171,419,420,468,471 आईपीसी दिनांक 14/03/2022 अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त**
मुकेश कुकरेती पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी 194 शास्त्री नगर सीमद्वार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 34 वर्ष

*बरामद माल*
1.उत्तराखंड पुलिस का फर्जी पहचान पत्र
2.उत्तराखंड पुलिस पैटर्न सिपाही की वर्दी खाकी जैकेट खाकी पेंट काले रंग की बेल्ट वह काले रंग के जूते
3.एक विजिटिंग कार्ड
4. एक होलस्टर
5.एक प्राइवेट हैंडसेट वॉकी टॉकी
6.कुल 3400 रू.
7.एक स्कूटी एक्टिवा 5G वाहन संख्या UK07 DP947

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *