मुख्यमंत्री धामी चुनाव हारे, नया सीएम कौन निशंक या बलूनी
उत्तराखंड में दिग्गज चुनाव हारे, मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर माथापच्ची
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं। भले ही भाजपा बहुमत के करीब हो लेकिन अब नया सीएम का चेहरा चुनना किसी चुनौती से कम नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सांसद अनिल बलूनी सीएम की दौड़ में सबसे आगे हैं।
उत्तराखंड में भाजपा बहुमत के करीब है। इसे माना जा रहा है कि भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी लेकिन बड़ा सवाल यह है कि भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा रहे पुष्कर धामी चुनाव हार गए हैं।