Tue. Dec 24th, 2024

 

 देहरादून ,सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत छुट्टी पर आया था घर

देहरादून।यहाँ से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां एक सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था। घटना के मुताबिक थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत जोहड़ी रोड जाखन के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आर्मी में तैनात एक युवक की मौत हो गई, बाकी दो युवकों का इलाज चल रहा है। 24 वर्षीय सौरव रोका निवासी नई बस्ती जैतनवाला असम में पोस्टेड थे और छुट्टी पर घर आए हुए थे।इस दौरान सौरव अपने दोस्त अमर नेगी और हिमांशु थापा के साथ मोटरसाइकिल पर जाखन स्थित जोहड़ी मार्ग जा रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।थाना राजपुर प्रभारी मोहन बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *