Sun. Jan 5th, 2025

पंजाब के सियासी समर में आज कई नेता मैदान में उतरेंगे; लुधियाना में केजरीवाल का राेड शाे

पंजाब के सियासी समर में आज कई नेता मैदान में उतरेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को फरीदकोट और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बठिंडा में रैली करेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मालवा क्षेत्र के मानसा में रैली करेंगे। राहुल मानसा की अनाज मंडी में गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पक्ष में रैली करेंगे। सोमवार को उन्होंने भाजपा और अकाली दल को नशे के मुद्दे पर घेरा था। मंगलवार को फिर दोनों पार्टियों पर हमलावर हो सकते हैं। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लुधियाना में दो जगह रोड शो करेंगे। सुबह दस बजे राहों रोड से रोड शो शुरू करेंगे जो थाना डिवीजन नंबर तीन के बाहर आकर खत्म होगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे गिल रोड एटीआई कालेज के बाहर से दक्षिणी हलके की तरफ साईं मार्केट तक रोड शो करेंगे।

भगवंत मान मालवा में ही रहेंगे

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान भी मालवा में ही रहेंगे। वह बठिंडा में तीन जगहों पर प्रचार करेंगे प्रियंका गांधी भी पहली बार अमृतसर आ रही हैं। वह अमृतसर पूर्वी में नवजोत सिद्धू के हक में रैली करेंगी। गृहमंत्री अमित शाह का बठिंडा का दौरा 15 फरवरी को होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फरीदकोट रैली भी स्थगित हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी रैली बुधवार को पठानकोट में होगी।

राज्य में मजबूत सरकार बनाएं लोग: गुरदेव देबी

लुधियाना। भाजपा उम्मीदवार गुरदेव शर्मा देबी ने विधानसभा हलका सेंट्रल में चुनाव प्रचार के दौरान अमरपुरा, किला मोहल्ला, रणजीत सिंह पार्क, न्यू शिवाजी नगर व दरेसी ग्राउंड के आस पास के मोहल्लों व बाजारों में जनसंपर्क किया। सुंदर नगर, न्यू शिवाजी नगर, रड़ी मोहल्ला, वार्ड-8 में अग्रवाल धर्मशाला, वार्ड-53 में पाहवा गली, इस्लाम गंज स्थित मित्र सभा जंज घर में मीटिंगों को संबोधित किया। वार्ड-20 में जनसभा को संबोधित करते हुए देबी ने कहा कि पंजाब में चन्नी की मजबूर सरकार को चलता करने का वक्त आ गया है। उन्होंने लोगों से राज्य में मजबूत सरकार बनाने को कहा।

सांसद रवनीत बिट्टू चुनावी सभाओं में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव के बाद सुपर मुख्यमंत्री बता रहे हैं। इस अवसर पर अमरीक सिंह भोला, रमेश जैन बिट्टा, अमित मितल, अनिल बतरा, नीरज वर्मा, रौनी एबट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *