Wed. Jan 8th, 2025

हरीश रावत का लास्ट चुनाव अब राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा लालकुआं..पूर्व सीएम बहुगुणा का हरीश रावत पर हमला

हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा लालकुआं : पूर्व सीएम बहुगुणा

उत्तराखंड में बीते दिन नामांकन का आखिरी दिन था। अब नेता प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। सियासी तीर छोड़ना व एक-दूसरे पर हमलावर होना भी प्रचार का ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी शुरुआत कल हरीश रावत ने कांग्रेस की बुकलेट लांच करते समय हल्द्वानी में की। उन्होंने कहा कि भाजपा सैनिकाें का अपमान कर रही है। वह ऐसे दिखाती है जैसे पाकिस्तान को जवाब मोदी के बाद से ही सेना ने देना शुरू किया है। यह पूर्व में जीते गए युद्धों में हिस्सा लिए सैनिकों का अपमान है। वहीं इसके जवाब में दूसरे दिन ही पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने पलटवार किया। उन्होंने भी हरदा पर तीखे हमले किए।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा की दो जगह से हारने के बाद खसक खसक कर अब लाल कुआं पहुंच गए हैं हरीश रावत लेकिन जनता सब जानती है अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *