उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामले 259 लॉक डाउन की ओर बढ़ता उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य में पिछले 6 महीनों के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ने लगे हैं। तो वहीं, रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 259 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी रविवार को प्रदेश भर में 259 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 110 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7419 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 506 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा नैनीताल जिले में 91 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देहरादून जिले में 77, हरिद्वार जिले में 15, अल्मोड़ा जिले में 1, पिथौरागढ़ जिले में 8, टिहरी जिले में 5, पौड़ी जिले में 28, और उधमसिंह नगर जिले में 34 केस आये है। तो वही बीते दिन यानी शनिवार को प्रदेश भर में 118 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।