सफाई कर्मचारियों की ओर से की जा रही नियमितिकरण की मांग जायजः मंत्री जोशी
News by — ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून, आउटसोर्स के माध्यम से नगर निगम में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मचारियों की ओर से की जा रही नियमित करने की मांग जायज है। कर्मचारियों की मांगों पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह बात रविवार को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकरी मोर्चा की ओर से नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी रोजाना शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वहीं मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, विधायक खजानदास ने भी कर्मचारियों की मांगें पूरी करवाने में हर संभव सहयोग करने की बात कही। मेयर ने कहा कि आउटसोर्स और स्वच्छता समितियों के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा। ताकि कर्मचारियों की लंबित मांगों पर सुनवाई हो सके। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी और अन्य