Mon. Dec 30th, 2024

Big breaking:-लेटर कांड के बाद सीएम के मुख्य सचिव को ये बड़े निर्देश

News by — ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून मुख्यमंत्री दफ्तर में तैनात पीआरओ द्वारा वाहनों के चालान माफ किये जाने सम्बन्धी पत्र वायरल होने के बाद जहाँ सीएम पुष्कर सिंह धामी की नाराजगी के बाद पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट को हटा दिया गया है।वहीं अब अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आंनद वर्धन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब सीएम दफ्तर में  तैनात कोई भी ओएसडी पीआरओ अथवा कॉर्डिनेटर न तो कोई लेटर हेड का इस्तेमाल करेगा न ही सिग्नेचर का इस्तेमाल करते हुए पत्र जारी करेगा।

दरअसल बागेश्वर जिले के कप्तान को लिखे गए सीएम ऑफिस में तैनात पीआरओ द्वारा लिखे गए पत्र पर खासी फजीहत हुई थी।जबकि विपक्ष ने भी सरकार को जमकर घेरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *