Mon. Dec 30th, 2024

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे देहरादून,कल आईएमए की पासिंग आउट परेड में होंगे शामिल,इस बार सादगी से होगी आईएमए की पासिंग आउट परेड।

 News by—-ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

 

देहरादून:-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे देहरादून। एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव एस एस संधू,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज,मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया राष्ट्रपति का स्वागत। कल आई एम् ए की पासिंग आउट परेड में होंगे शामिल।इस बार सादगी से होगी आईएमए की पासिंग आउट परेड।
सेना मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद अकादमी प्रबंधन ने की घोषणा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड में करेंगे शिरकत।
पीओपी में 387 जेंटलमैन कैडेट्स होंगे शामिल।
देश को मिलेंगे 319 नए युवा सैन्य अधिकारी।
69 जैंटलमैन कैडेट है 8 मित्र राष्ट्रों के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *