दिवाली मनाने नौशहरा सेक्टर पहुंचे PM मोदी
भारत की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला राजौरी के नौशहरा सेक्टर में पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर जवानों का उत्साह भी देखने वाला है। बटालियन में पहुंचने जवानों ने भारत माता की जय के नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जवानों के साथ दिवाली पर्व की खुशियां बांटेंगे और दोपहर का भोज भी करेंगे।
सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस बीच सीमा के हालात जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला पुंछ में एलओसी का दौरा भी कर सकते हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख एमएम नरवणे सहित अन्य सैन्य अधिकारी भी हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब से ही वे हर दिवाली जवानों के बीच पहुंचकर मनाते आ रहे हैं। ऐसा करते हुए उन्हें लगातार आठ साल हो गए हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजौरी में दूसरी बार सैनिकों के साथ दीपावली मनाने आए हैं। इससे पहले वह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटने के बाद 2019 में यह त्योहार मनाने के लिए राजौरी आए थे। उन्होंने राजौरी में सेना के डिव मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सैनिकों के साथ दीपावली मनाई थी।