Mon. Dec 23rd, 2024

हरक सिहं और काऊ दिल्ली रवाना,फ्लाइट में नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद,लगाए जा रहे कई कयास

हरक सिहं और काऊ दिल्ली रवाना,फ्लाइट में नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद,लगाए जा रहे कई कयास

उत्तराखंड में हुए इस सियासी घटनाक्रम के बीच एक बार फिर तमाम कयास लगाए जाने लगे हैं। इसकी वजह है कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ का दिल्ली पहुंचना। इस दौरान उनके साथ फ्लाइट में नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होने के साथ ही तरह-तरह की बातें भी उड़ने लगी।

जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में कांग्रेस cwc की अहम बैठक हो रही है जिसके चलते कांग्रेस के बड़े नेता वहां मौजूद हैं,माना जा रहा है कि हरक सिहं और काऊ की मीटिंग प्रीतम सिहं किसी बड़े नेता से करवाने जा रहे हैं जिससे उनको कांग्रेस में शामिल किया जा सके और हरीश रावत पर भी उनकी वापसी को लेकर दबाव बनाया जाय,सूत्रों की माने तो अगर आज बात बन जाती है तो हरक औऱ काऊ जल्द कांग्रेस में वापिसी कर सकते हैं, और अगर किसी कारणवश आज बात नहीं बनती है तो उसके बाद हरक सिहं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलगें, जहां उनको चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी जा सकती है जबकि उमेश काऊ को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

अब हरक सिहं का बीजेपी में रहना इस बात पर निर्भर करेगा कि कांग्रेस से उनको क्या आश्वाशन मिलता है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरक सिंह कब का कांग्रेस में वापिस आ गए होते अगर उनके रास्ते मे हरीश रावत बाधा बन कर खड़े नही होते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *