Mon. Dec 23rd, 2024

एनसीबी पर तमाम तरह के लगे आरोप, इन आरोपों के बीच अब समीर वानखेड़े की पत्नी ने दिया जवाब

नई दिल्ली,  शाह रुख खान के बेटे आर्यन ख़ान के ड्रग्स केस की जांच एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े कर रहे हैं। समीर ने एक टिप के आधार पर 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी की थी, जिसमें आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं ऐसे में सबकी निगाहें आज की सुनवाई और समीर वानखेड़े पर टिकी हुई हैं। एनसीबी ऑफिसर पर पिछले कुछ दिनों से इस केस को लेकर काफी दबाव में हैं उन्होंने हाल ही में ये भी आरोप लगाया कि मंबुई पुलिस उनपर नज़र रख रही है और उनका पीछा कर रही है। एनसीबी पर तमाम तरह के आरोप भी लग रहे हैं। इन आरोपों के बीच अब समीर वानखेड़े की पत्नी ने जवाब दिया है।

एनसीबी ऑफिसर की पत्नी और मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने कहा, ‘दबाव को हैंडल करने में समीर काफी अच्छे हैं। वो हमारे एतिहासिक लीडर्स से कनेक्टेड हैं। उनकी दुनिया के अलग-अलग लीडर्स के बारे पढ़कर बड़े हुए हैं’। लोग समीर को असल जिंदगी का सिंघम कहते हैं। इस बारे में क्रांति रेडकर ने कहा, ‘समीर के पिता एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर हैं। जब भी कोई परेशानी आती है या वो कोई फैसला नहीं ले पाते तो वो अपने पिता से बात करते हैं। वो उन्हें सही सलाह देते हैं’।

आपको बता दें कि शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के लिए आज का दिन बहुत अहम है, आज आर्यन की ज़मानत याचिका पर फिर सुनवाई होनी है। आर्यन की जमानत याचिका पहले भी तीन बार ख़ारिज हो चुकी है। इससे पहले 8 अक्टूबर को ज़मानत पर सुनवाई टाल दी गई थी जिसके बाद कोर्ट ने 13 अक्टूबर यानी आज की तारीख दी थी। आर्यन ख़ान का केस अब तक सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे, लेकिन शाह रख ने अब उनका केस अमित देसाई देखेंगे। ये वो वकील हैं जिन्होंने सलमान खान का हिट एंड रन केस देखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *