जवान के बाद अब फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार,STF को बरामद हुई अधिकारी की वर्दी आई कार्ड सहित दस्तावेज
देहरादून।।
STF ने पकड़ा सेना का फर्जी लेफ्टिनेंट अधिकारी।।
सेना में भर्ती करवाने की एवज में ले चुका कई युवाओं से पैसा।।
लेफ्टिनेंट की वर्दी पहने आरोपी का नाम सचिन अवस्थी।।
कई बेरोजगार युवाओं को दे चुका है जॉइनिंग लेटर।।
STF को आरोपी से वर्दी आर्मी आई कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद।।
STF ने फर्जी लेफ्टिनेंट सचिन अवस्थी को पटेलनगर इलाके से किया अरेस्ट।।