Mon. Dec 23rd, 2024

24 घंटे में 25,467 नए मामले सामने आएऔर 354 मरीजों की मौत

नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,467 मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 24 लाख 74 हजार से अधिक हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3 लाख 19 हजार हो गई है। देश में करीब 161 दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटों में 354 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके बाद मृतक की संख्या बढ़कर 4 लाख 35 हजार 110 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 39 हजार से अधिक की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.68 फीसद पहुंच गई है। देश में अब तक कुल 3 करोड़ 17 लाख 20 हजार 112 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

देश में अभी तक कुल 50 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि सोमवार 23 अगस्त को 16 लाख 47 हजार 526 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 50 करोड़ 93 लाख 91 हजार 792 कोरोना जांच की जा चुकी है। देश में अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की कुल 58.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 63 लाख 85 हजार 298 खुराक बीते 24 घंटों में दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *