Mon. Dec 23rd, 2024

सेंट जोजफ़्स स्कूल के गार्ड का शव पेड़ पर लटका मिला, पुलिस कर रही जांच

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जोजफ़्स अकेडमी राजपुर के गार्ड जसवंत सिंह का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा किया। फिलवक्त पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह थाना कैंट पुलिस को कंट्रोल रूम (112) के माध्यम से सूचना मिली कि नया गांव अनारवाला देहरादून में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर सर्किट हाऊस चौकी प्रभारी पंकज महिपाल चीता कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मृतक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर परिजनों के सामने पंचायतनामा भरा।

सर्किट हाऊस चौकी प्रभारी पंकज ने बताया कि मृतक की पहचान जसवंत सिंह (41 वर्ष) पुत्र कलम बहादुर निवासी वार्ड नंबर 2 नया गांव अनारवाला के रूप हुई है। मृतक जसवंत सिंह सेंट जोजफ़्स अकेडमी में सिक्योरिटी गार्ड था। गत 3 दिन से वह अपनी नौकरी पर नहीं गया और बहुत ज्यादा शराब पी रहा था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *