Mon. Dec 23rd, 2024

मुख्य सचिव संधू ने की विभिन्न कार्यों व परियोजनाओं की समीक्षा

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुख्य सचिव डॉ एसएस सन्धु ने सचिवालय सभागार में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, सीवरेज प्रबंधन, ठोस व तरल वेस्ट मैनेजमेंट, ग्राउंड वाटर मैनेजमेंट, सैनिटेशन आदि से जुड़े जल जीवन मिशन ग्रामीण व शहरी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी तथा नमामि गंगे परियोजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक ली।विभागीय अधिकारियों ने पेयजल निगम व जल संस्थान ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति व अद्यतन विवरण से मुख्य सचिव को अवगत कराया।

मुख्य सचिव ने पेयजल निगम, जल संस्थान और सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल, सीवरेज प्रबंधन, सैनिटेशन, तरल व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण से सम्बन्धित कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखते हुए तेजी से प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ऐसी स्कीमों जिनकी अभी तक डीपीआर बनानी शेष है या गतिमान है, उनकी टाइमलाइन बनाते हुए तेजी से डीपीआर बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उनकी साप्ताहिक प्रगति समीक्षा करने को कहा।

उन्होंने पेयजल योजना की डीपीआर स्थानीय भौगोलिक स्थिति की लोकेशन को ध्यान में रखते हुए बनाने को व जल का वेस्टेज न्यूनतम हो और उसका अधिकतम सदुपयोग हो इस बात को भी ध्यान में रखने को कहा। मुख्य सचिव ने सभी तरह की योजनाओं में विकास कार्यों के लिए अवमुक्त धनराशि को तेजी से खर्च करते हुए भौतिक व वित्तिय प्रगति बढ़ाने को कहा। नमामि गंगे परियोजना के कार्यों में भी उन्होंने तीव्र प्रगति बढ़ाने व कार्य की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिये।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के संबंध में उन्होंने निर्देश दिये कि इसके तहत निर्मित किये गये व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालयों में जहाँ-जहाँ पानी की कमी है, वहाँ पर पानी की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखें। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने को प्रेरित किया।

दौरान बैठक में सचिव पेयजल नितेश झा, अपर सचिव नितिन भदौरिया, उदयराज सिंह, मुख्य प्रबंधक जल संस्थान एसके शर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नमित रमोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *