Mon. Dec 23rd, 2024

जम्मू-कश्मीर व कर्नाटक में आईएसआईएस के चार आतंकी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में आईएसआईएस के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आईएसआईएस का प्रोपेगेंडा आगे बढ़ा रहे थे। इन लोगों पर आतंकी फंडिंग का भी आरोप है।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ कश्मीर में तीन और बंगलूरू व मंगलूरू के एक-एक ठिकानों में छापा मारा। जांच एजेंसी ने श्रीनगर से ओबैद हामिद, बंदीपुरा से मुजम्मिल हसन भट, मंगलूरू से अम्मार अब्दुल रहमान और बंगलूरू से शंकर वेंकटेश पेरूमल को गिरफ्तार किया। एनआईए केरल के मोहम्मद अमीन के नेतृत्व में चल रही आतंकी गतिविधियों की जांच कर रही है। उसके तीन साथियों अमीन और उसके सहयोगियों मुशाब अनवर और रहीस राशिद को मार्च में गिरफ्तार किया था।

यह समूह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में आईएसआईएस का प्रोपेगेंडा च जिहादी विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है। एनआईए ने 5 मार्च 2021 सात नामजद व कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। छापों के दौरान एनआईए ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, कई सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *