Mon. Dec 23rd, 2024

हरीश रावत का सवाल: विजय बहुगुणा के फेल होने पर कांग्रेस ने हटाया, भाजपा बताए त्रिवेंद्र को क्यों हटाया

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rarh news)। भारतीय जनता पार्टी बताए की त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया?’ यह सवाल कांग्रेस चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूछा है। रावत ने कहा कि कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था कि जून 2013 में केदरानाथ में आई आपदा को संभालने में बहुगुणा नाकाम रहे थे। लेकिन, भाजपा ने भाजपा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया, इसका जवाब उत्तराखंड की जनता जानना चाहती है।

ऋषिकेश में कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन-मंथन शिविर के ज़रिए 2022 के विधानसभा चुनावी रण में उतरने के लिए खाका खींचा जा रहा है। शिविर में पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल उठाया है कि चार साल सरकार चलाने के बाद आखिर त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री की कुर्सी क्यों छीनी गई? कांग्रेस से कोई पूछता है कि विजय बहुगुणा को क्यों हटाया गया तो हमारा जवाब है कि केदारनाथ आपदा को संभालने में नाकाम रहने पर हटाया गया था। लेकिन, क्या भाजपा में हिम्मत है कि आखिर त्रिवेंद्र को क्यों हटाया गया। रावत ने शिविर के बाद सोशल मीडिया पर भी यह प्रश्न उठाया है।

जाहिर है यह सवाल आज भले विपक्ष के नेता के नाते हरदा ने पूछा हो लेकिन चुनाव में बेताल बनकर यह सवाल बीजेपी नेतृत्व के सिर पर सवार होगा। आखिर जनता भी जानना चाहेगी कि चार साल पूरा करने से चंद रोज पहले किस गुनाह की सजा टीएसआर को दी गई। चुनावी जंग में उतरते हुए बीजेपी जब अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी तब टीएसआर के चार साल प्रचार अभियान से गायब कर दिए जाएंगे या फिर टीएसआर के चेहरे को हटाकर उस दौर के कामकाज उपलब्धियों के तौर पर पेश किए जाएंगे।

कांग्रेस ऋषिकेश में मंथन कर 2022 जीतने का अमृत खोज रही है। हरदा अभी से उत्तराखंडियत की रक्षा, बदलाव और विकास के रोडमैप पर फोकस कर रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस के चिन्तन मंथन शिविर का आखिरी दिन है और उसके बाद पार्टी बतायेगी कि बाइस में इक्कीस साबित होने को लेकर उसका एक्शन प्लान क्या रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *