Fri. Jan 10th, 2025

बृजपाल रावत… काया का कल्प हो जाना, लड़कियाँ तुम महान हो…

बृजपाल रावत
देहरादून, उत्तराखंड
————————————–

मुझे लगता है अब सोच बदलनी चाहिये, हर एक समाज की, हर एक तबके की, हर एक देश की और तो और हर एक गाँव-मोहल्ले की भी। मुल्क में आज भी स्त्री को बस स्त्री समझा जाता है इसके इतर कुछ भी नहीं। कई मर्तबा ये कुंठित सोच से पनपे लोग कहते हैं अरे.. लड़की है उसे बाहर नहीं घूमना चाहिये, उसे ऐसा पहनना चाहिए उसे वैसा रहना चाहिए ये, वो हलाना.. फलाना.. ढिमकाना आदि-आदि। इस सोच से ग्रसित 95 प्रतिशत लोग आज मौन हैं। वे मौन इसलिए नहीं कि, वे कुछ अच्छा कह नहीं सकते अपितु इसलिये मौन हैं कि उनके मन को रास नहीं आया। आएगा भी कैसे? दिमाग को ऐसे अव्यवस्थित किया हुआ है मानो स्त्री का रोल दुनिया में नगण्य हो। और इस कुंठित सोच से कोई भी तबका अछूता नहीं है चाहे वो वेल सोसाइटीज में पले-बढ़े हो या लोअर मिडिल या फिर स्लम एरियाज।

इसी इतिहास को अगर पुरुष वर्ग दर्शाता या किसी अन्य गेम जैसे क्रिकेट इत्यादि में (महिला टीम नहीं) दशकों में ऐसा कारनामा कर डालते तो अभी तक देश में करोड़ो के पटाके फूट गए होते, करोड़ो के इख्तियार छप जाते मीडिया से लेकर तमाम राजनीतिक गलियारों तक शोर-ही-शोर होता अपितु यहाँ नहीं क्योंकि ये कारनामा लड़कियों ने किया है, तथाकथित पुरूष क्रिकेटरों ने नहीं। रुढ़िवादी परंपरा ने स्त्रियों को विवशता की बेड़ियों में जकड़कर रखा है।

बाबा साहब ने कहा था कि अगर किसी समाज की वास्तविक स्थिति को जानना हो तो उस समाज की स्त्रियों की स्थिति को जानना जरुरी है। स्त्रियों की स्थिति में समाज की वस्तुस्थिति परिलक्षित होती है । बेशक आज अप्रासंगिक और आउटडेटेड हो गई परंतु भारतीय समाज का एक बड़ा तबका आज भी इनसे पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाया है। छोटे शहर या कस्बे के निम्न मध्यवर्ग की एक तलाकशुदा लड़की जब शादी के कुछ दिनों या महीनों बाद मायके लौटती है और दबी आवाज में कहती है कि ‘मुझे अब उस घर में नहीं जाना’, तो माँ-बाप के घर में सदी का सबसे भयानक वज्रपात होता है। उसके इस निर्णय की तह में जाने या मिलजुलकर इसका कारण ढूढने की बजाय परिवार के सदस्य खेमे बनाकर उसके खिलाफ मोर्चा साध लेते हैं और उसके बाद लोग व्यंग-बाण बोलने लगते हैं – ‘और पढ़ाओ लिखाओ उसको, और करवाओ उससे नौकरी’ आदि । स्त्री की सामाजिक स्थिति को विश्लेषित करने के कुछ तयशुदा सिद्धान्त हैं, जिन्हें हम मनुस्मृति से लेकर केट मिलेट, जर्मेन ग्रियर और सिमोन द बुआ की किताबों में पढ़ते हैं उन पर यकीन करते हैं और जब तब उद्धरण देते हैं। किताबे कुछ और कहती हैं पर जीवन से जुड़े आपके निजी अनुभव एक दूसरा ही सच आपके सामने रखते हैं ।

भारतीय समाज में पुरुष वर्चस्व के जड़े इतनी दूर तक और इतने गहरी पसरी हुई हैं कि अपने अगल-बगल, गली-नुक्कड़ जहाँ नजर दौडाएं आपको हर औरत में इस पितृसत्तात्मक समाज से मिले अवांछित दबाव की अलग-अलग किस्में नजर आएंगी। एक पति अपने पत्नी को अपने बराबर की जगह पर भी देखना नही चाहता, यही कुंठितता है। वह अगर एक सीढी भी ऊपर दिखती है तो वह इर्ष्या के डंक से ग्रसित होकर व उसे काट-छिल कर नीचे लाने या दबाने की ही कोशिश करता रहता है।
कहा जाता है कि हर कामयाब पुरुष के पीछे एक औरत होती है, पर कितनी कामयाब औरतों के पीछे पुरुषों को खड़ा पाया गया है। ज्यादातर उदाहरण हमें ऐसे ही मिलेंगे जहां कामयाब औरत के पीछे एक असहयोगी, पुरुष होता है और वह स्त्री अपने कार्यक्षेत्र के प्रति एकाग्रता और समर्पण तभी ला सकती है जब वह अपने असहयोगी पुरुष के अरोधक बाड़े को लांघकर ऊससे बाहर आbजाती है, क्योंकि औसत तथ्य यही सही है कि कामयाब औरत को एक सामान्य शावनिस्ट पुरुष बर्दाश्त ही नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *