Mon. Dec 23rd, 2024

धामी का बड़ा फेरबदल: राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा भी मिला तो जावलकर की संस्कृति विभाग से छुट्टी

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी राधा रतूड़ी को जहां उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, सचिव दिलीप जावलकर से धर्मस्व व संस्कृति विभाग हटा दिए गए हैं। गौरतलब है कि जावलकर ने संस्कृति विभाग में जबरन/बेवजह महानिदेशक की नियुक्ति कर दी थी। वहीं, जावलकर पर संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने शोषण के आरोप भी लगाए थे। शनिवार देर रात जारी तबादले की सूची में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इसके बाद जल्द ही पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले होंगे।

शासन के अधिकारियों के साथ ही जिला स्तर पर भी आईएएस की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। देहरादून स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी लेकर देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार को दी गई है। चंद्रेश कुमार यादव को सचिव प्रभारी गन्ना चीनी तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन पद से अवमुक्त कर दिया गया है। भूपाल सिंह मनराल से सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन का भार हटा लिया गया है। दीपक रावत को एक बार फिर कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त दायित्व मिला है।

विनय शंकर पांडे को जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ ही उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण, विनोद कुमार सुमन को सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन, सी रविशंकर से जिलाधिकारी हरिद्वार का जिम्मा ले लिया गया है, उन्हें अपर सचिव वित्त चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी। आनंद स्वरूप से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का प्रभार लेकर अपर सचिव ग्राम्य विकास आयुक्त ग्राम विकास व निबंधक सहकारिता का जिम्मा सौंपा गया है। नितिन भदोरिया से जिलाधिकारी अल्मोड़ा का प्रभार ले लिया गया है। आशीष चौहान को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्वाति भदौरिया को चमोली जिलाधिकारी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। वंदना सिंह को अल्मोड़ा व हिमांशु खुराना को चमोली का जिलाधिकारी बनाया गया है। आशीष भटगाई को मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंहनगर, सवीन बंसल को परियोजना प्रबंधक, यूपीएपीयूआरपी बनाया गया है। रामविलास यादव से अपर सचिव समाज कल्याण का प्रभार ले लिया गया है। झरना कमठान को अपर सचिव समाज कल्याण तथा प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम बनाया गया है। प्रताप शाह को अपर सचिव राज्य संपत्ति राज्य संपत्ति अधिकारी और अरुणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव वित्त बनाया गया है। अभिषेक रोहिल्ला को आयुक्त नगर निगम देहरादून और परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी की जिम्मेदारी मिली है। योगेंद्र यादव को अपर सचिव सैनिक कल्याण व सिंचाई मिला है।

देव कृष्ण तिवारी को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव समाज कल्याण महिला कल्याण आयुक्त निशक्तजन एवं निदेशक महिला कल्याण बनाया गया है। सुरेश जोशी को सचिव समाज कल्याण निदेशक जनजाति निदेशालय एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड से अवमुक्त कर दिया गया है। अतर सिंह को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेरी राम को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन तथा तकनीकी शिक्षा, और संजय सिंह टोलिया को मिली निदेशक जनजाति निदेशालय की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *