Mon. Dec 23rd, 2024

ममता बनर्जी और जावेद अख्तर मिले… जावेद बोले .. देश में परिवर्तन की जरूरत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली दौरे के दौरान राजनीतिक व सामाजिक लोगों से मुलाकात की। इसी कड़ी में ममता बनर्जी और मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर भी मिले। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक चर्चा हुई।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। गीतकार जावेद अख्तर और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दिल्ली में गुरुवार को मुलाकात हुई। जावेद के आवास पर हुई मुलाकात में उनकी पत्नी शबाना आजमी भी मौजूद थी। ‘परिवर्तन’ की आवश्यकता पर बात करते हुए जावेद अख्तर कहा कि बंगाल ने हमेशा ‘क्रांतिकारी आंदोलनों’ का नेतृत्व किया है। सभी के लिए तो नहीं कह सकता, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि ‘परिवर्तन’ होना चाहिए। लोकतंत्र स्थिर नहीं रह सकता।

जावेद अख्तर ने कहा कि देश इस वक्त कई समस्याओं से जूझ रहा है। ध्रुवीकरण का मुद्दा हो या लोगों के भड़काऊ बयान इन मुद्दों को लेकर देश में तनाव का माहौल है। देश में हिंसक घटनाएं रोज सामने आती है। यह शर्म की बात है कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए। ये चीजें नहीं होनी चाहिए। जावेद अख्तर ने कहा कि बंगाल ऐतिहासिक रूप से हमेशा क्रांतिकारी आंदोलनों में एक कदम आगे रहा है और यही कारण है कि राज्य में कलाकार और बुद्धिजीवी बनर्जी के साथ खड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *