Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम 31 जुलाई को

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने की तिथि तय हो गई है। 31 जुलाई को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।
पांडे ने बताया कि विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड पहुंचकर वह बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी करेंगे। परिणाम सुबह 11 बजे जरिन्होगा।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पहली बार उत्तराखंड बोर्ड बिना बोर्ड परीक्षाओं के ही पूर्व कक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित करेगा। इसलिए सभी की नजरें परीक्षा परिणाम पर लगी हुई हैं कि आखिर परिणाम इस वर्ष किस तरह का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *