Mon. Dec 23rd, 2024

पश्मीना शॉल बेचने वाले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कैसे बने अरबपति… जानिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बीती रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी से लोग हैरान हैं कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस के पति बिजनेस की आड़ में इस तरह के काले धंधे में शामिल हैं। इस धंधे से पहले राज कुंद्रा ने कई तरह के बिजनेस किए हैं।

राज कुंद्रा का जन्म लंदन में हुआ, वो वहीं पले बड़े हुए। उनके पिता लुधियाना के रहने वाले थे, वह लंदन में शिफ्ट हुए थे। लंदन में उनके पिता बस कंडक्टर थे और मां शॉप में काम करती थीं। बाद में उनके पिता ने एक छोटा बिजनेस शुरू किया। राज कुंद्रा जब 18 साल के हुए वह लंदन से दुबई चले गए, फिर वहां से नेपाल गए। वहां से उन्होंने पश्मीना शॉल का बिजनेस शुरू किया। उन्होंने नेपाल और जम्मू-कश्मीर की पश्मीना शॉल ब्रिटेन के बड़े फैशन हाउस में बेचना शुरू किया।

राज कुंद्रा का ये बिजनेस चल निकला, इसके बाद वह दुबई गए। वहां जनरल ट्रैडिंग कंपनी को स्थापित की। ये कंपनी मेटल, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और ग्री रीन्यूबल प्रोजेक्ट की डील करने लगी। इसके बाद उन्होंने फाइनेंस और बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में हाथ आजमाया।

पहली पत्नी कविता से लिया तलाक

राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा से तलाक लिया। उसके बाद वर्ष 2009 में शिल्पा शेट्टी से शादी की, इसके बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी फाउंडेशन नाम के चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू किया। वर्ष 2013 में राज कुंद्रा एजेंशियल स्पोट और मीडिया से जुड़ गए। उन्होंने सतयुग गोल्ड, सुपर फाइट लीग और हाल ही में बैसियन हॉस्पिटैलिटी रेस्तरां चैन निवेश किया।

‘बेस्ट डील टीवी’ के प्रोमोटर बने

वर्ष 2015 में राज कुंद्रा ‘बेस्ट डील टीवी’ के प्रोमोटर बने। ये होम शॉपिंग चैनल था. इसमें उनके को-प्रोमोटर अक्षय कुमार हैं। इसके बाद उन्होंने भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया के तहत पहला लाइव स्ट्रीमिंग मीडिया एप ‘जल्दी लाइव स्ट्रीम एप’ शुरू किया। इसमें वह प्रोफेशनल्स और प्रोमोटर्स के कंटेट को लाइव और नॉन लाइव स्ट्रीम करते थे।

अब अरबपति है राज कुंद्रा

इस तरह राज कुंद्रा ने पश्मीना शॉल के छोटे से बिजनेस से शुरुआत की और अब अरबों रुपए के मालिक हैं। माना जा रहा है कि राज कुंद्रा ऐसे ही ऐप पर पोर्न वीडियो को स्ट्रीम करते थे। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। यदि राज कुंद्रा पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें कई सालों की जेल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *