Mon. Dec 23rd, 2024

युवा मोर्चा ने ली नदी किनारे बसे लोगों की सुध, बारिश से बढ़ी परेशानी

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भारतीय जनता युवा मोर्चा करणपुर मंडल के अध्यक्ष आदित्य नैयर के साथ युवा मोर्चा के अन्य साथियों ने तीन दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण बिंदाल किनारे मलिन बस्ती में रह रहे लोगों की परेशानी व नुकसान को देखते हुए पीड़ित परिवारों से वार्ता की। उन्होंने बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।

आदित्य नय्यर ने बताया कि बस्ती में पुस्ट की दीवार को ऊंचा करने की जरूरत है ताकि पानी के बहाव को नियंत्रित किया जा सके। इससे नदी के किनारे रह रहे लोगों को जलभराव से बचाया जा सकेगा। इस कार्य के लिए राजपुर विधायक खजान दास से अनुरोध किया जाएगा। बरसात के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने की कोशिश तत्काल की जाएगी।आदित्य नैयर ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए विधायक से वार्ता कर अग्रिम कार्रवाई के लिए विश्वास दिलाया।

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस चंद्रा ने कहा कि बरसात के दिनों में भारी बारिश से नदी के किनारे मिट्टी कटाव हो जाती है, जिस कारण पानी के बहाव की दिशा बदल जाती है। ऐसे में कटाव के क्षेत्र को रोकने का प्रबंध करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह समस्या हर नदी नाले के किनारे गरीब परिवारों के लिए हमेशा बनी रहती है। उनकी दिन-रात भय में गुजरती है। उन्हें परिवार व सामान की सुरक्षा की चिंता सताती रहती है। समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

आदित्य के साथ सुजीत कुमार, अजय शर्मा, दिवाकर, ऋषभ भट्ट, विहान, अनिकेत, चंद्र बहादुर थापा, विकी राणा, सचिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *