Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तरकाशी में फटा बादल, तीन लोगों की मौत

-उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद आए मलबे के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है। एसडीआरएफ राहत व बचाव कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में बारिश के बाद पहाड़ों में नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के बीच उत्तरकाशी में कल देर रात बादल फट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मांडो में 2 महिला व एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। शवों को जिला अस्पताल में लाया गया है। मांडो गांव में अभी भी चार लोग लापता हैं।

भारी बरसात के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं। बादल फटने से गांव मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया। साथ ही गदेरा उफान पर आने से तीन लोग मलबे में फंसकर घायल हो गए।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर, रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर, रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों खतरे से बाहर हैं। मांडो गांव में नौ मकानों में पानी घुस गया। जबकि, दो मकान पूरी तरह से धवस्त हो गए हैं।

म़तकों के नाम

1- माधरी पत्नी देवानन्द, उम्र 42 वर्ष, ग्राम मांडो
2- रीतू पत्नी दीपक, उम्र 38 वर्ष, ग्राम मांडो
3- कुमारी ईशू पुत्री दीपक, उम्र 06 वर्ष, ग्राम मांडो

मुख्यमंत्री ने दिए राहत व बचाव के निर्देश

घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *