Tue. Feb 25th, 2025

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सजा टपकेश्वर में भव्य मेला ,10 दिनों तक दिखेगा अध्यात्म का रंग

News by – ध्यानी टाइम्स

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तराखंड के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. राजधानी देहरादून स्थित प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.

शिवरात्रि के अवसर पर इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला पूरे 10 दिनों तक चलेगा. देश-विदेश से आए श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

आचार्य बिपिन जोशी बताते हैं कि टपकेश्वर महादेव मंदिर सदियों से आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, यह वही स्थान है जहां भगवान शिव ने ऋषि दुर्वासा के शिष्य अश्वत्थामा को दर्शन दिए थे. इस मंदिर की विशेषता इसकी प्राकृतिक गुफा है, जहां शिवलिंग पर स्वयं जल की बूंदें टपकती हैं, जिससे इसका नाम ‘टपकेश्वर’ पड़ा. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सैकड़ों सालों से लगने वाला टपकेश्वर मेला भी शुरू हो चुका है, जहां श्रद्धालु भक्ति के साथ-साथ परंपरागत वस्तुओं की खरीदारी भी कर रहे हैं.

महाशिवरात्रि पर होगी कल्पना से अधिक भीड़
मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों और मनोरंजन के साधनों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है. बच्चों के लिए झूले, खिलौनों की दुकानें और पारंपरिक हस्तशिल्प की वस्तुएं उपलब्ध हैं. प्रियंका, जो पिछले 12 साल से खिलौनों की दुकान लगा रही हैं, बताती हैं कि महाशिवरात्रि के दौरान इतनी भीड़ होती है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उनकी दुकान में 5 रुपये से 1000 रुपये तक के खिलौने मिलते हैं, जिन्हें लोग यादगार के तौर पर खरीदते हैं.

मिट्टी के बनी चीज़ों की डिमांड
मिट्टी के बर्तनों की दुकान लगाने वाले राजू शर्मा बताते हैं कि महाशिवरात्रि के दौरान मेले में भीड़ बढ़ जाती है. उनके पास फ्लावर पॉट, कप, गुलक और गमले उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 70 रुपये से 2000 रुपये तक होती है. श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के बाद यहां खरीदारी करना पसंद करते हैं. इसके अलावा, झूला चलाने वाले चालक बताते हैं कि पहाड़ों से भी बढ़ी संख्या में लोग आते हैं.

भक्ति और उल्लास का दिखा संगम
इस 10 दिवसीय मेले में आस्था, श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. हर कोई भोलेनाथ की महिमा में लीन होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहा है. यह मेला सिर्फ व्यापार का स्थान नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण एक अनूठा अनुभव है. महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर टपकेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए मोक्षदायी धाम बना हुआ है, जहां भक्त सभी दुखों से मुक्त होकर शिवमय हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *