Wed. Feb 26th, 2025

सेलाकुई में बजरंग दल का हंगामा, संरक्षित पशु की हत्या की सूचना पर पशु के अवशेष को सड़क पर रखकर दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया

News by – ध्यानी टाइम्स

देहरादून सेलाकुई थाना क्षेत्र के शंकरपुर में दो संरक्षित पशु की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बड़थ्वाल ट्यूबवेल के पास पुलिस को संरक्षित पशु के अवशेष मिले। पुलिस अवशेष को ट्रैक्टर ट्राली से सहसपुर थाना लेकर आ रही थी।

तभी स्वारना नदी पुल पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्राली को रोक दिया।

कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को रोक दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पहले तीखी नोकझोंक और फिर धक्का मुक्की हुई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षित पशु के अवशेष को सड़क पर रखकर दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया

सूचना पर का एसडीएम विनोद कुमार, सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह और सीओ प्रेम नगर रीना राठौर मौके पर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वाहनों को घेर लिया। एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को पांच दिन के भीतर घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया। करीब एक घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन शुरू हुआ। सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि दोनों गए को सेलाकुई से चोरी किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *