Sat. Jan 18th, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून मे 28 जनवरी कों आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे शुभारंभ,  राज्य सरकार की और से सभी तैयारियां

News by – ध्यानी टाइम्स

PM Modi 38th National Games news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। जिसको लेकर राज्य सरकार की और से तैयारियां तेज हो गई हैं।

प्रधानमंत्री के सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमिटी (जीटीसीसी), शेफ डी मिशन और खेल अधिकारियों की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हो चुकी है।

राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रहे सभी राज्यों के शेफ डी मिशन (राज्य के प्रमुख खेल संयोजक) देहरादून के परेड ग्राउंड और महाराणा प्रताप स्टेडियम के खेल स्थलों की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। इसके साथ ही समारोह की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे तो सभी टीमों को उनके आगमन से चार घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना होगा, ताकि खिलाड़ियों के मार्च पास्ट में कोई बाधा न आए।

इस बीच मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आर० के० सुधांशु ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारियों एवं शासन से तैनात किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रमुख सचिव द्वारा 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के चलते आयोजन स्थल की सुरक्षा, तैयारियों के विषय में आवश्यक निर्देश दिये गये।

प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों से संबंधित प्रत्येक जिले में सम्पूर्ण तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश के साथ जनपद में खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु रन फॉर नेशनल गेम्स/बच्चों के मध्य क्विज, निबन्ध आदि कार्यक्रम आयोजित कराने एवं मुख्य मार्गों के सौन्दर्यीकरण के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर निर्देशित किया।

राष्ट्रीय खेलों के लिए विभिन्न एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि जिलों में होटल/खान-पान एवं परिवहन की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारियों को सूचित करेंगे।

सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर, आयोजन समितियों के पदाधिकारी एवं जनपद के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अवस्थापना सुविधाओं, मार्गों के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण, सुगम आवागमन, मीडिया समन्वय, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन व्यवस्था और वॉलंटियर प्रबंधन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और आयोजन दल के लिए चिकित्सा और आवासीय सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए क्रीडा स्थल के समीप होटलों में व्यवस्था की जाए। खेल स्थलों पर चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता और बाहरी डॉक्टरों की तैनाती पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।

उन्होंने सभी आयोजन की तैयारियों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिया। साथ ही राष्ट्रीय खेल आयोजन समितियों को जिला प्रशासन एवं सम्बंधित विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। जबकि आयोजन समिति के उपस्थित प्रतिनिधियों को शीघ्र जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *