Fri. Jan 10th, 2025

11 लाख की स्मैक के साथ देवर भाभी समेत तीन लोग गिरफ्तार

News by – ध्यानी टाइम्स

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा किया दर्ज

नशा तस्करी के खिलाफ दून पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्र से देवर-देवर भाभी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से कुल 37.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

रायपुर से पकड़े देवर-भाभी
निकाय चुनाव को देखते हुए नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. जिसके तहत रायपुर थाना पुलिस ने अधोईवाला रोड से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. तलाशी में दोनों के पास से 22.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई. उनके पास से नशा बेचकर जुटाए गए 10 हजार रुपये की रकम भी मिली है. पूछताछ में आरोपियों से बरामद नशे की कीमत साढ़े 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान रायपुर के चूना भट्टiuml;ा निवासी मोनी साहनी पत्नी अजय सहानी व अमित सहानी पुत्र अबोध साहनी बताया. पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में देवर भाभी हैैं.

मुखबिर की सूचना पर दबोचा तस्कर

नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को दूसरी सफलता सहसपुर थाना क्षेत्र के रेडापुर छरबा से मिली. जहां पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 14.76 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद नशे की कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शाहरुख पुत्र यामीन निवासी छरबा सहसपुर बताई. उसने बताया कि वह स्मैक को विकासनगर के कुंजा निवासी बिलाल से खरीदकर लाया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी बिलाल की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन वह फरार चल रहा है. जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *