घर बैठे करोड़ों रुपये कमाऊंगा, ठगों के जाल में ऐसा फंसा जो जमा पूंजी थी, वो भी गंवा दी। देहरादून में ठगी का शिकार युवक ने सुनाई दस्ता
News by – ध्यानी टाइम्स
मुझे लगा था कि मैं घर बैठे करोड़ों रुपये कमाऊंगा, लेकिन साइबर ठगों के जाल में ऐसा फंसा कि जो जमा पूंजी थी, वो भी गंवा दी। काश..ऑनलाइन निवेश से पहले जानकारों से पूछताछ की होती तो मैं ठगी का शिकार न होता।
मैं दून का रहने वाला हूं। कोरोना काल में दिल्ली से घर आकर अपना कारोबार शुरू किया। जुलाई 2024 की बात है। मैं ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम को लेकर ऑनलाइन सर्च कर रहा था। मैंने कुछ वेबसाइट खोलकर अपनी प्रोफाइल अपलोड की थी।
कुछ दिन बाद मुझे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि उनकी कंपनी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देती है तो मैं इसके लिए तैयार हो गया। कर्मचारी ने मुझसे डॉक्यूमेंट लिए। बाद में ऑनलाइन साक्षात्कार कराया गया और जॉब मिल गई। शुरुआत में कंपनी ने अपनी पॉलिसी के बार में बताया और कुछ टास्क दिए। कंपनी से जुड़े वीडियो यूट्यूब पर लाइक और शेयर करने थे। इसकी एवज में मुझे कुछ रकम बैंक खाते में भी मिली।
टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया टास्क पूरा करने के बाद कंपनी की ओर से बताया गया कि अब बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इसमें कंपनी के कर्मचारी, जो ग्रुप एडमिन थे, वे निवेश के बारे में बताते थे। मुझे भी निवेश के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि इससे 300 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हो। ग्रुप में करीब 250 लोग जुड़े थे, जो अपने हिसाब से सवाल पूछते थे। हमें बताया गया था कि निवेश का प्रॉफिट सीधा खाते में आ जाएगा, जबकि मूल रकम कुछ समय बाद निकाली जा सकती है। मुझे लगा कंपनी सही है तो मैंने 50 हजार रुपये निवेश कर दिया। दो दिन बाद निवेश के प्रॉफिट के पांच हजार मेरे खाते में आ गए। मैं खुश था, लेकिन मुझे पता नहीं था, आगे में बड़े दलदल में फंसने जा रहा हूं।