काँग्रेस का हाथ अब भाजपा के साथ, इन तीन बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक और दो बार के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। तीनों नेताओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा फूलमाला एवं बीजीपी का पटका पहनाकर पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाई गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएम ने कहा की विश्व के सबसे बड़े दल में आप सभी कर्मठ और योग्य व्यक्तियों का स्वागत है। साथ ही विश्वास जताया कि आपकी ऊर्जा और क्षमता का लाभ हमें निकाय चुनावों में मिलेगा।सीएम धामी ने कांग्रेस नेतृत्व की समझ पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा की उनके यहां योग्य और अच्छे लोगों की कोई कीमत नहीं है। प्रदेश की जनता ने हमारे विकास के कार्यों पर मुहर लगाते हुए, 22 के विधानसभा चुनावों में दोबारा जीतने के मिथक को तोड़ा है लोकसभा में पांच कमल मोदी जी को जनता ने अर्पित किए है और हाल में केदारनाथ चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से जिताकर, क्षेत्रवाद जातिवाद और विकास विरोधी राजनीति करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा लगाया। इसी तरह निकाय चुनाव में भी हम बंपर जीत दर्ज करने वाले हैं। जिसका संकेत अभी से मिलने लगा है, जब तीन निकायों देवप्रयाग नगर पालिका एवं दिनेशपुर और नानकमत्ता नगर पंचायत में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी और 40 सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा निकाय चुनावों की यह जीत निकाय क्षेत्रों में विकास के तीसरे इंजन का काम करेगी, जो राज्य को उन्नति एवं राज्यवासियों की प्रगति की रफ्तार को तेज करने में सहायक होगी।
उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके हृदय में देवभूमि बस्ती है। यही वजह है कि बाबा केदार की प्रेरणा से उनके मुंह से उत्तराखंड का दशक लाने के लक्ष्य प्राप्ति के लिए हम सभी मिलकर तेजी से कार्य कर रहे हैं। राज्य में विकास के कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं, जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही है,
भारत सरकार के सूचकांकों में राज्य नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसी तरह नकल कानून, दंगारोधी कानून, मातृ शक्ति को नौकरियों में आरक्षण जैसे अनेकों ऐतिहासिक निर्णयों के साथ हम यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य जनवरी माह में बनने जा रहे हैं। उन्होंने शीतकालीन यात्रा को भी प्रदेश की आर्थिकी के लिए गेम चेंजर बताते हुए बताया कि अब तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालु इसका लाभ ले चुके हैं।