उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला हाईवे होगा चौड़ा, 255 किमी लंबे इस हाईवे के विस्तार होने से यात्रियों को होगी सुविधा ,समय भी कम लगेगा
News by – ध्यानी टाइम्स
उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले कर्णप्रयाग-ज्योलीकोट हाईवे को चौड़ा किया जाएगा। इस पर दो नई टनल, 30 पुल और छह बाईपास बनेंगे। 255 किमी लंबे इस हाईवे के विस्तार होने से यात्रियों को सुविधा होगी।
इस परियोजना पर करीब पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
कर्णप्रयाग से ज्योलीकोट सड़क को हाईवे का दर्जा मिला है लेकिन सड़क अभी सिंगल लेन है। केंद्र सरकार ने इस सड़क के चौड़ीकरण का निर्णय लिया है। इसके तहत लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग डिविजन ने सड़क चौड़ीकरण का सर्वे कर एलाइनमेंट तैयार कर दिया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता दयानंद ने बताया कि एलाइनमेंट को मंजूरी के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा गया है। मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
कैंचीधाम और पांडुवाखाल में टनल : परियोजना के तहत कैंचीधाम के पास 325 मीटर लंबी जबकि पांडवाखाल में करीब दो किलोमीटर लंबी टनल प्रस्तावित है। इसके अलावा हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर 30 नए पुल भी बनाने की योजना है। इससे कुमाऊं और गढ़वाल के बीच यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा और समय भी कम लगेगा।
गैरसैंण को होगा फायदा : हाईवे के चौड़ीकरण से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे गैरसैंण क्षेत्र का विकास भी होगा।
छह कस्बों में बाईपास बनेंगे
प्रोजेक्ट के तहत कैंचीधाम, अल्मोड़ा, द्वाराहाट, गैरसैंण, आदिबद्री और कर्णप्रयाग में कस्बों को बाईपास करने की योजना है। इससे जाम से भी निजात मिलेगी और गढ़वाल-कुमाऊं हाईवे पर सफर आसान हो जाएगा।