Sun. Dec 29th, 2024

मोथरोवाला में सेना की भूमि से गुजर रहे रास्ते को लेकर प्रशासन ने समाधान निकाल लिया है।

News by – ध्यानी टाइम्स

अब सेना यहां आम लोगों का रास्ता नहीं रोकेगी। क्लेमनटाउन छावनी परिषद के अफसरों ने स्पष्ट किया है कि वह रास्ते पर गेट नहीं लगाएंगे।

इससे आम लोग सेना की जमीन से गुजर रहे रास्ते का उपयोग कर पाएंगे। पिछले दिनों मोथरोवाला क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी सविन बंसल से रास्ते को लेकर शिकायत की थी। बताया था कि सेना यहां कंटीले तार लगाकर रास्ता रोक रही है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले में उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी को समाधान का रास्ता तलाशने के निर्देश दिए थे। उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी की मध्यस्थता के बाद सेना के साथ गेट नहीं लगाने को लेकर सहमति बनी है। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण किया। यहां करीब 11 मीटर के रास्ते को लेकर सेना और स्थानीय लोगों के बीच अमूमन विवाद बना रहता है। पिछले दिनों सेना की ओर से इस रास्ते को बंद करने का प्रयास किया गया था, जिसका लोगों ने विरोध किया था। शनिवार को तहसीलदार सदर सुरेंद्र सिंह देव के अलावा क्लेमनटाउन कैंट बोर्ड के अपर मुख्य अधिकारी, स्टेशन कमांडर, एमडीडीए के सहायक अभियंता ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सेना की ओर से गेट नहीं लगाने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। इससे मोथरोवाला के लोग पहले की तरह पुराने रास्ते का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *