दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा, पहले खंड का उद्घाटन 17 से 20 दिसंबर तक, उद्घाटन के समय होगा प्रधानमंत्री का रोड शो
News by – ध्यानी टाइम्स
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम अब लगभग पूरा हो चुका है। इसके पहले खंड का उद्घाटन भी अब 17 से 20 दिसंबर को हो सकता है। माना जा रहा है कि इसके एक खंड के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री का रोड शो भी हो सकता है।
इसे देखते हुए एनएचएआई ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। एक्सप्रेस-वे पर सहारनपुर के गणेशपुर व दून के आशारोड़ी के उद्घाटन के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है। अधिकारियों का कहना है कि अभी चौथे चरण के उद्घाटन के लिए तिथि नहीं मिली है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर पहले चरण में दिल्ली के अक्षरधाम से बागपत के खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफरल वे तक काम पूरा कर लिया गया है। 32 किलोमीटर के इस पहले चरण का उद्घाटन 17 से 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री कर सकते हैं।
दोनों के अलग-अलग उद्घाटन की उम्मीद
एक्सप्रेस-वे पर पहले माना जा रहा था कि दिल्ली से देहरादून तक का उद्घाटन एक साथ हो सकता है। लेकिन अब माना जा रहा है कि पहले चरण और चौथे चरण का उद्घाटन अलग-अलग हो सकता है। पहले चरण का उद्घाटन 17 से 20 दिसंबर को माना जा रहा है तो वहीं चौथे चरण में देहरादून तक के उद्घाटन की तिथि नहीं आई है।
एक्सप्रेस-वे पर गणेशपुर से आशरोड़ी का निर्माण चौथे चरण का है। जो लगभग पूरा कर लिया गया है। अभी तक इसके उद्घाटन की तिथि नहीं मिली है।
-प्रदीप सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टरस, एनएचएआई