Mon. Dec 23rd, 2024

देहरादून/ (IMA) भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आज, भारत को मिलेंगे 456 युवा सैन्य अधिकारी

News by – ध्यानी टाइम्स

आज यानी 14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड होने जा रही है। आईएमए (IMA) से पास आउट होने पर भारत को 456 युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे। बता दें कि नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी लेंगे।

वहीं, इस मौके पर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शनिवार को आयोजित परेड में देश विदेश के कुल 491 कैडेट पास आउट होंगे। इनमें 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। जबकि 35 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे।

वहीं, इस भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में मौजूद है। इस दौरान अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। यहां आईएम के आसपास के क्षेत्र में भी सेना के जवान खुद निगरानी रखे हुए है। इसके अलावा पुलिस के जवान भी ड्यूटी पर मौजूद है। बता दें कि मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल परेड के कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, वे रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *