Mon. Dec 23rd, 2024

देहरादून/ विकासनगर यूजेवीएन लिमिटेड की ओर से दो दिवसीय अंतर्निगमीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

News by – ध्यानी टाइम्स

 देहरादून/ विकासनगर यूजेवीएन लिमिटेड की ओर से दो दिवसीय अंतर्निगमीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ढकरानी खेल मैदान में शुरू किया गया। उद्घाटन मैच यमुना वैली और गंगा वैली के बीच खेला गया।

यमुना वैली ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में निगम की गंगा वैली, यमुना वैली, भागीरथी वैली तथा देहरादून मुख्यालय की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक परिचालन जीएस बुदियाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच यमुना वैली तथा गंगा वैली की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें यमुना वैली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। यमुना वैली की ओर से संतोष ध्यानी ने 41 रन तथा कप्तान सुनील ठाकुर ने 40 रन की पारी खेली। गंगा वैली की ओर से कासिम ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंगा वैली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। गंगा वैली की ओर से मनोज जोशी ने 32 तथा मोहित बिष्ट ने 28 रन की पारी खेली। यमुना वैली की ओर से राकेश राणा, अमित रावत, सन्तोष ध्यानी तथा सुहेल ने 2-2 विकेट लिए। पहला मैच जीतकर यमुना वैली ने फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच मुख्यालय देहरादून तथा भगीरथी वैली के मध्य खेला गया। जिसमें भगीरथी वैली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। भगीरथी वैली की ओर से जगदीश नौटियाल ने 45 रनों की पारी खेली। देहरादून मुख्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने 4 तथा नवीन जोशी ने 3 विकेट हासिल किए। खराब रोशनी के कारण दूसरी पारी के समाप्त होने से पूर्व लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून मुख्यालय की टीम 15 ओवर में सात विकेट खोकर 74 रन बना चुकी थी। देहरादून मुख्यालय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने 30 रनों की पारी खेली। भगीरथी वैली की ओर कृष्णा रावत ने तीन तथा नवीन चौहान ने दो विकेट लिए। खराब रोशनी के कारण रोके गए मैच के साथ ही फाइनल मुकाबला आज ढकरानी मैदान में खेला जाएगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रवीन कुमार जौहरी, उपमहाप्रबंधक अनित अमोली, मनदीप सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, ए.के. सिंह एवं अधिशासी अभियंता दीपक आर्य, यशपाल सिंह बिष्ट, उमाकांत पांडेय, सुखजीत सिंह, अरविंद कुमार, अमित रंजन, वरिष्ठ लेखाधिकारी अहसान मोहम्मद, सहायक अभियंता भूपेंद्र फर्त्याल के साथ ही नीतू राणा, अंकिता रौथाण, मीना सहित बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्र की खेलप्रेमी जनता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *