दीपम सेठ बने उत्तराखंड पुलिस के नये मुखिया ,नए डीजीपी की ताजपोशी को लेकर पुलिस मुख्यालय में तैयारी शुरू
News by – ध्यानी टाइम्स
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को 13वां DGP मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ कैडर जॉइन करने के साथ ही पदभार भी ग्रहण करने जा रहे हैं। नए डीजीपी की ताजपोशी को लेकर पुलिस मुख्यालय में तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस को नया मुखिया मिलने के साथ ही PHQ स्तर पर भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ इससे पहले एसएसबी में एडीजी पद पर तैनात थे। मौजूदा समय में वह सबसे वरिष्ठ हैं। सूत्रों की माने तो कार्यवाहक डीजीपी अभिनव को शासन में तैनाती मिल सकती है। अभिनव कुमार के पास ADGLO भी है ऐसे में किसी दूसरे ADG को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।